28 NRI को बसों से जालंधर लाते ही किया क्वारंटाइन

punjabkesari.in Friday, May 29, 2020 - 11:35 AM (IST)

जालंधर(पुनीत): कुवैत से आई फ्लाइट के 28 एन.आर.आई. को बसों के जरिए जालंधर पहुंचते ही प्रशासन द्वारा उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है, उनके सैंपल लेकर टैस्ट हेतू भेज दिया गया व रिपोर्ट आने तक उन्हें प्रशासन की निगरानी में रहना होगा। कोरोना टैस्ट की रिपोर्ट ठीक आने पर उन्हें अपने घरों में जाने की इज्जात होगी। 

विदेश से आने वाले एन.आर.आई. को बसों के जरिए लाया जा रहा है जिसके लिए पंजाब रोडवेज के जालंधर डिपो-1 द्वारा सर्विस दी जा रही है। जो भी यात्री आएगें उन्हें रास्ते में उतरने की इज्जात नहीं होगी। जालंधर पहुंचते ही बसों द्वारा निधाॢरत स्थान पर छोड़ा जाएगा जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा अगली प्रक्रिया शुरू करके सबसे पहले टैस्ट लिए जाएंगे। एन.आर.आई. की सुविधा का भी प्रशासन द्वारा पूरा ध्यान रखा जा रहा है। अब अगली फ्लाइंट 31 को दोहा से आएगी जबकि इसके बाद 3 जून को आबूधाबी से व 11 जून को लाहौर से इंटरनैशनल फ्लाइट्स आएगी। अधिकारियों ने बताया कि 31 को आने वाली फ्लाइट के लिए बस को सैनेटाइज करवाया जाएगा, जिसके लिए बस को रिजर्व रखा गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News