आदमपुर हवाई अड्डे तक बनेगी 4-लेन सड़क
punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2019 - 09:19 PM (IST)

जालंधरः पंजाब में जालंधर के जिलाधीश वरिंदर कुमार शर्मा ने शुक्रवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और लोक निर्माण विभाग को आदमपुर हवाई अड्डे तक आने-जाने के लिए 4-लेन सड़क के निर्माण संबंधी सांझा सर्वेक्षण करने के लिए कहा।
अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए, शर्मा ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हवाई अड्डे जाने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि अभी लोगों को आदमपुर से हवाई अड्डे तक आने के लिए लगभग आठ किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। यात्रियों की सुविधा के लिए इस दूरी को और कम किया जा सकता है।
जिलाधीश ने कहा कि आदमपुर से हवाई अड्डा तक चार लेन होना समय की जरूरत है। इस अवसर पर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेन्द्र जोरवाल, प्रबंधक आदमपुर हवाई अड्डा केवल कृष्ण, संयुक्त महाप्रबंधक आदमपुर एयरपोर्ट एचजी मीणा, कार्यकारी इंजीनियर बीएस तुली और एसएस धारीवाल, उप-मंडल अधिकारी और अन्य भी उपस्थित रहे।