Video: किन्नर गैंग के काले कारनामों का सच सुन उड़ जाएंगे होश

punjabkesari.in Saturday, Oct 19, 2019 - 06:28 PM (IST)

जालंधर(कमलेश): पुलिस ने किन्नर गैंग के चार मैंबरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी देते हुए सब-डिवीजन करतारपुर के डी.एस.पी. सुरिंदर पाल ने बताया कि थाना लांबड़ा के प्रभारी पुष्प बाली ने पुलिस पार्टी सहित चिट्टी मोड़ लाबड़ा में नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान आते हुए युवक को शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उससे 44 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान विशाल पुत्र सतपाल निवासी गढ़शंकर के तौर पर हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह रंजीत सिंह उर्फ हैप्पी उर्फ माही पुत्र सुच्चा सिंह निवासी गुरु नानक नगर गढ़शंकर से सस्ते दाम में हैरोइन खरीद कर अपने किन्नर साथियों सहित अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई करते हैं। 

Image result for हैरोइन बरामद हुई

प्राप्त सूचना के बाद पुलिस पार्टी ने स्पेशल नाकाबंदी दौरान चिट्टी मोड़ पर एक एक्टिवा पर सवार एक युवक, एक नकली किन्नर व एक असली किन्नर को रोका जो नकोदर की तरफ से आ रहे थे। पुलिस पूछताछ में एक्टिवा चालक ने अपना नाम रंजीत सिंह उर्फ हैप्पी उर्फ माही बताया जिससे 47 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। रंजीत सिंह के पीछे बैठे किन्नर गीता रानी उर्फ गीता कुमारी उर्फ गीत पुत्री निर्मल सिंह निवासी गुरु नानक नगर गढ़शंकर से 30 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जबकि नकली किन्नर वंश उर्फ रूही पुत्र जतिंदर कुमार निवासी ऋषि नगर होशियारपुर के पास से पुलिस को 41 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपियों से कुल 162 ग्राम हैरोइन, एक एक्टिवा और दो इलेक्ट्रॉनिक कंडे बरामद किए गए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News