सर्वहितकारी विद्या मंदिर, महेन्द्रू मोहल्ला, राम नगर सहित 6 क्षेत्र माईक्रो कंटेनमैंट जोन घोषित

punjabkesari.in Tuesday, Jun 23, 2020 - 05:10 PM (IST)

जालंधर(चोपड़ा) : कोरोना वायरस के निरंतर बढ़ते प्रकोप और मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण अब शहर में माइक्रो कंटेनमैंट जोनस की संख्या में भी इजाफा होना शुरू हो गया है। 

सिविल सर्जन कार्यालय की तरफ से मिली रिपोर्ट के मद्देनजर डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने नए आदेश जारी करते हुए पिछले दिन घोषित किए 3 माइक्रो कंटेनमैंट जोनस की संख्या को बढ़ाकर 6 कर दिया है। थोरी द्वारा जारी किए आदेश में सर्वहितकारी स्कूल विद्या धाम सूर्य एनक्लेव क्षेत्र में 19 करोना पॉजिटिव केस सामने आने के कारण इसे माईक्रो कंटनमैंट जोन घोषित किया है। इसके अलावा महेन्द्रू मोहल्ला में 7 पॉजिटिव केस, टीचर कॉलोनी में 8 पॉजिटिव केस, बब्बू बाबे वाली गली भार्गव कैम्प में 9 पॉजिटिव केस, रामनगर में 6 पॉजिटिव मामले, नागरा बिलगा में 5 लोगों के करोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने पर इन सभी क्षेत्रों को माईक्रो कंटेनमैंट जोन घोषित किया है। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि यह सभी क्षेत्र पूरी तरह से सील किए गए हैं और स्वास्थ्य विभाग की टीमें इन क्षेत्रों में घर-घर जाकर सर्वे शुरू करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News