7 कॉलेजों के बच्चों ने एक दिन में ही चमका डाला शहर

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2020 - 10:36 AM (IST)

जालंधर(खुराना):स्वच्छता सर्वेक्षण के दृष्टिगत शहर की सड़कों की दशा सुधारने हेतु निगम ने कमिश्रर दीपर्व लाकड़ा के निर्देशों पर विशेष अभियान चलाया जिसके तहत 7 कॉलेजों के सैंकड़ों बच्चों ने सड़कों पर उतरकर फुटपाथों व डिवाइडरों पर पड़ी गंदगी व मिट्टी को उठाया तथा दीवारों से पोस्टर इत्यादि साफ किए।

PunjabKesari

यह अभियान बी.एम.सी. चौक से शुरू होकर आसपास की मेन सड़कों पर चला। इस दौरान बच्चों ने लोगों को कूड़े की सैग्रीगेशन, स्वच्छता तथा प्लास्टिक के विरोध में जागरूक भी किया तथा पम्फलेट बांटे। इस अभियान में ए.पी.जे. कॉलेज, ए.पी.जे. इंस्टीच्यूट, लायलपुर खालसा फॉर वूमन, एच.एम.वी. कॉलेज, जी.एन.डी.यू. कॉलेज, जी.एन.ए. यूनिवॢसटी तथा लाली इन्फोसिस से संचालित एन.जी.ओ. फिक्र-ए-होंद से संबंधित वालंटियर्स ने भाग लिया। कमिश्रर दीपर्व लाकड़ा खुद बच्चों को प्रोत्साहित करते दिखे। एक दिन में ही बच्चों ने शहर की कई मेन सड़कों को चमका डाला।  

 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News