वाटर टैक्स डिफाल्टरों पर कार्रवाई हुई तेज, 14 कनैक्शन काटे

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2019 - 04:42 PM (IST)

जालंधर(खुराना): निगम कमिश्नर दीपर्व लाकड़ा तथा ज्वाइंट कमिश्नर गुरविंद्र कौर रंधावा के निर्देशों पर नगर निगम के वाटर टैक्स विभाग ने डिफाल्टरों पर कार्रवाई तेज कर दी है।

इसी के तहत जोन नं. 2, 3 तथा 5 के फील्ड स्टाफ ने शेर सिंह कालोनी, गुरु नानक नगर, नेहरू गार्डन, सैंट्रल टाऊन, मिलाप रोड, ओल्ड जवाहर नगर, अर्जुन नगर, प्रीत नगर व लाडोवाली रोड क्षेत्रों में कार्रवाई करके 14 कनैक्शन काटे व मौके पर 14.54 लाख रुपए टैक्स वसूला। यह कार्रवाई सुपरिटैंडेंट मनीष दुग्गल के नेतृत्व में की गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News