आर.एस.एस. की मानसिकता व रवैया देश में नहीं चलेगा : राजा वडिंग
punjabkesari.in Saturday, Sep 19, 2015 - 03:12 AM (IST)

जालंधर: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी और स्व. राजीव गांधी पर जारी की गई डाक टिकटों को बंद करने के फैसले के विरोध में यूथ कांग्रेस देश भर मे आंदोलन छेड़ेगी और इस दौरान धरना-प्रदर्शन करने सहित यूथ कांग्रेस कार्यकत्र्ता डाकघरों को ताले लगा अपना विरोध दर्ज करवाएंगे। उक्त शब्द आल इंडिया यूथ कांग्रेस के प्रधान अमरेन्द्र सिंह राजा वडिंग ने एक बयान जारी करते हुए कहे।
राजा वडिंग ने बताया कि देश में आर.एस.एस. की यह मानसिकता और रवैया कि देशभर से गांधी परिवार की यादगारों को जड़ से खत्म कर दिया जाए, नहीं चलेगा। ऐसे फैसले लेने के दौरान केंद्र सरकार शायद यह भूल रही है कि दोनों नेताओं ने देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने की खातिर अपने प्राणों की आहूति दी है। राजा वडिंग ने बताया कि सरकार की संकीर्ण सोच दोनों नेताओं के चित्र मिटाने का प्रयास कर सकती है परंतु उनके चरित्र को सरकार कतई मिटा नहीं पाएगी क्योंकि देशवासी गांधी परिवार के बलिदानों से भली-भांति परिचित हैं।
उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस का आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार अपने उक्त फैसले को वापस लेते हुए इस शर्मनाक कृत्य की माफी नहीं मांग लेती। राजा वडिंग ने बताया कि मोदी सरकार बहुमत हासिल कर अहंकार में आ चुकी है और ऐसे फैसले ले रही है जोकि न तो देश के हित में हैं और न ही देश के इतिहास को बदल सकते हैं।