नॉर्थ क्षेत्र में गाड़ी चुराने का प्रयास, पुलिस ने चैक की कैमरों की फुटेज
punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2020 - 09:11 AM (IST)

जालंधर(सुधीर): नॉर्थ क्षेत्र के अधीन पड़ते विक्रमपुरा में चोरों द्वारा एक गाड़ी चुराने का प्रयास करने का मामला सामने आया है, परंतु चोर अपने मकसद में किसी कारण कामयाब नहीं हो सके।
सूरज मैनी नामक युवक ने बताया कि वह अपनी गाड़ी रोजाना अपनी गली में खड़ी करता है व बीती रात गली में जगह न होने के कारण उसने गली के बाहर अपनी गाड़ी खड़ी कर दी। सुबह देखा कि गाड़ी का लॉक व एक शीशा टूटा पड़ा था, जिसके बाद उसने घटना संबंधी थाना नं.-3 की पुलिस को सूचित किया। पुलिस फिलहाल आस-पास के सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज चैक कर मामले की जांच कर रही है।