नॉर्थ क्षेत्र में गाड़ी चुराने का प्रयास, पुलिस ने चैक की कैमरों की फुटेज

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2020 - 09:11 AM (IST)

जालंधर(सुधीर): नॉर्थ क्षेत्र के अधीन पड़ते विक्रमपुरा में चोरों द्वारा एक गाड़ी चुराने का प्रयास करने का मामला सामने आया है, परंतु चोर अपने मकसद में किसी कारण कामयाब नहीं हो सके। 

PunjabKesari, attempted to steal car, police check cameras footage

सूरज मैनी नामक युवक ने बताया कि वह अपनी गाड़ी रोजाना अपनी गली में खड़ी करता है व बीती रात गली में जगह न होने के कारण उसने गली के बाहर अपनी गाड़ी खड़ी कर दी। सुबह देखा कि गाड़ी का लॉक व एक शीशा टूटा पड़ा था, जिसके बाद उसने घटना संबंधी थाना नं.-3 की पुलिस को सूचित किया। पुलिस फिलहाल आस-पास के सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज चैक कर मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News