हाईवे पर पौधों को पानी दे रहे टैंकर से टकराई कार, बुआ-भतीजे की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2019 - 07:01 PM (IST)

करतारपुर (साहनी): आज करीब 4:30 बजे करतारपुर-अमृतसर नेशनल हाईवे पर हुए भयानक सड़क हादसे में कार सवार महिला व युवक की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लुधियाना से अमृतसर की तरफ एक विवाह समारोह में जा रहे सरबजीत सिंह पुत्र सच्चा सिंह निवासी लुधियाना और उसकी बुआ गुरदीप कौर पत्नी करनैल सिंह निवासी लक्ष्मी कॉलोनी लुधियाना, जब रायपुर के पास पहुंचे तो वह सड़क डिवाइडर में लगे पौधों को पानी दे रहे टैंकर के साथ जा टकराए। दुर्घटना के समय दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने लाशों को पोस्टमार्टम के लिए जालंधर सिविल अस्पताल भेज दिया है और अगली कार्रवाई की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News