मोटापा कम करने के लिए कारगर साबित हो रही है बरिएट्रिक सर्जरी : डा. जम्मू
punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2019 - 12:20 PM (IST)

जालंधर(रत्ता): मोटापे के शिकार रोगियों की मुफ्त जांच के लिए जम्मू अस्पताल, कपूरथला रोड में 21 अगस्त को विशेष कैंप लगाया जा रहा है।
अस्पताल के प्रमुख लैप्रोस्कोपिक एंड बरिएट्रिक सर्जन डा. जी.एस. जम्मू ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस विशेष कैंप में आने वाले मोटापे के शिकार रोगी उनसे भी मिल सकेंगे जिन्होंने बरिएट्रिक सर्जरी द्वारा अपना वजन कम किया है। उन्होंने बताया कि मोटापा एक ऐसी समस्या है जोकि घुटने के जोड़ खराब होने, बांझपन, उच्च रक्तचाप, शूगर तथा अन्य कई गंभीर बीमारियों का कारण बनती है। डा. जम्मू ने बताया कि जिन लोगों का वजन डायटिंग या नियमित व्यायाम करने से भी कम नहीं होता उनके लिए बरिएट्रिक सर्जरी काफी कारगर साबित हो रही है और इस तकनीक को विश्व भर में मान्यता प्राप्त है। उन्होंने बताया कि विदेशों से भी आकर कई लोग उनके अस्पताल में बरिएट्रिक सर्जरी करवा चुके हैं।