उद्घाटन के डेढ़ घंटे बाद ही बंद हुई भोगपुर चीनी मिल की मशीनरी ,किसानों में रोष व्याप्त

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 08:27 AM (IST)

भोगपुर(सूरी): भोगपुर सहकारी चीनी मिल के 64वें गन्ना पिराई सीजन का उद्घाटन हलका आदमपुर से कांग्रेस के इंचार्ज महेन्द्र सिंह के.पी., पूर्व विधायक कमलजीत सिंह लाली, हलका टांडा के विधायक संगत सिंह गिलजियां, विधायक पवन कुमार आदिया और मिल के मुख्य प्रबंधक अरुण कुमार अरोड़ा की तरफ से सांझे तौर पर किया गया। मिल के शुरू होने से किसानों में भी खुशी थी परंतु उद्घाटन के डेढ़ घंटे के बाद ही चीनी मिल की मशीनरी बंद हो गई, जिससे किसानों में भारी रोष व्याप्त हो गया।
PunjabKesari, Bhogpur sugar mill machinery closed
जानकारी के अनुसार सहकारी चीनी मिल भोगपुर के 64वें पिराई सीजन का उद्घाटन किए जाने से सिर्फ डेढ़ घंटे बाद ही सरकारी दावों की हवा निकालती हुई भोगपुर चीनी मिल बंद हो गई। सिर्फ तीन ट्रालियों का गन्ना ही मिल में उतारा गया था कि मिल के भाप वाले इंजन ने काम करना बंद कर दिया था।  मिल प्रशासन की तरफ से वजन करने उपरांत ट्रालियां को मिल में एट्री दी गई। इस दौरान किसान दर्शन सिंह माधोपुर, निर्मल सिंह निवासी चाढके, राजविन्दर सिंह सुसाना, सुखबीर सिंह सुसाना और गुरप्रीत सिंह सुसाना आदि ने बताया कि वे अपनी गन्ने की लदी ट्रालियां लेकर सोमवार भोगपुर चीनी मिल में पहुंचे थे। इंजन के खराब होने से आज रात भी चीनी मिल में ही गुजारनी पड़ेगी।

क्या कहते हैं मिल के मुख्य प्रबंधक
इस संबंध में भोगपुर चीनी मिल के मुख्य प्रबंधक अरुण कुमार अरोड़ा ने कहा कि मिल को चालू करने समय अक्सर कुछ तकनीकी खराबियां आ जाती हैं। मिल की मशीनरी में आई खराबी को जल्द दूर कर मिल को दोबारा चालू कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News