GST घटने से व्यापारी और ग्राहक दोनों खुश, मोदी सरकार के फैसले का किया स्वागत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 09:29 PM (IST)

जालंधर : भारतीय जनता पार्टी ट्रेड सेल पंजाब के  को-कन्वीनर रविंद्र धीर के नेतृत्व में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज जालंधर महानगर की होलसेल बर्तन मार्कीट में व्यापारियों से मुलाकात की गई और उनसे विचार विमर्श किया गया।  बर्तनों पर जीएसटी की दर पहले 12% थी, जो अब कम होकर पांच प्रतिशत रह गई है। होलसेल बर्तन मार्कीट के सभी व्यापारी भारत सरकार के इस निर्णय से प्रसन्नचित थे और उन सभी ने सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। इसके साथ-साथ महानगर के प्रसिद्ध महिंद्रा कंपनी के शोरूम रागा मोटर पर आए हुए ग्राहकों से मुलाकात की गई और कंपनी के जनरल मैनेजर रमेश चंद्र शर्मा से विचार विमर्श किया गया। 

पंजाब के फगवाड़ा नगर से आए हुए ग्राहक हरदीप सिंह एवं शुभम राणा ने बताया कि उन्होंने थार गाड़ी बुक करवाई थी परंतु इसलिए डिलीवरी नहीं ली कि उनको पता चल गया था, कि जीएसटी कम हो रहा है। साधारण मॉडल पर उनको उनके मुताबिक इस गाड़ी पर 1,36,000 का फायदा हुआ है। उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया और कंपनी के जनरल मैनेजर ने बताया कि उनके शोरूम में जो मॉडल उपलब्ध है, उन पर 1,27,000 से लेकर 1,43,000 तक की कमी की गई है जो सिर्फ व सिर्फ जीएसटी में कमी के कारण संभव हो सका है। उन्होंने इसके संबंध में अपने शोरूम में जागरूकता संबंधी रेट तालिका प्रदर्शित की गई है और उसमें आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया गया है। 

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण बजाज, वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश मल्होत्रा विपन प्रिंजा, संदीप गांधी, राजेंद्र चतरथ, साहिल बेदी, पुनीत भाटिया, हर्ष खन्ना, विजय ग्रोवर, नवल मल्होत्रा, विजय खन्ना, राजेश सोनी, रविंदर खन्ना, नवीन खन्ना इत्यादि उपस्थित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News