Jalandhar: GST कटौती के बाद Books Market में खुशी की लहर, बच्चों को मिलेगा सस्ता सामान
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 08:50 PM (IST)

जालंधर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा जो जीएसटी की दरें परिवर्तित की गई हैं, उसके अंतर्गत होलसेल बुक्स एंड स्टेशनरी मार्केट के कारोबारी व्यापारी वर्ग में अत्यंत खुशी है। पंजाब की एकमात्र होलसेल बुक्स एंड स्टेशनरी मार्केट जालंधर महानगर में माई हीरा गेट में है। आज थोक व्यापारियों से मुलाकात की गई और उन्होंने बताया कि लगभग एक दर्जन आइटम्स को टैक्स फ्री कर दिया गया है जिसका लाभ लाखों बच्चों को होगा, वहीं पंजाब के सभी व्यापारियों को होगा।
भारतीय जनता पार्टी ट्रेड सेल के प्रदेश को-कन्वीनर रविंद्र धीर के नेतृत्व में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज माई हीरा गेट मे होलसेल व्यापारियों से संपर्क साधा गया। व्यापारियों ने बताया कि इन आइटम्स को जीएसटी मुक्त करके नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने बहुत सराहनीय फैसला लिया है, जिससे पंजाब में हजारों दुकानदारों को व्यापार करना आसान होगा, वहीं लाखों बच्चों को सस्ता सामान उपलब्ध होगा। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश मल्होत्रा, पूर्व पार्षद अश्विनी भंडारी, विपन परींजा, अशोक चड्ढा, राजेंद्र चतरथ, पुनीत भाटिया, अजय वर्मा, डिंपल शर्मा, संजीव जैन, राकेश मदान, राकेश गुप्ता, गौरव मल्होत्रा, अनिल ढींगरा, अजय पाल सिंह शामिल हुए।