बर्तनों की दुकान पर GST विभाग की Raid, दुकानदारों ने किया जबरदस्त हंगामा
punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 11:24 AM (IST)

भोगपुर (सूरी): भोगपुर शहर में रेलवे रोड पर एक बर्तनों की दुकान पर जी.एस.टी. विभाग ने अचानक रेड कर दी। दोपहर के समय जब जी.एस.टी. विभाग की टीम बर्तनों की दुकान पर पहुंची तो शहर के सोशल मीडिया ग्रुपों में इसकी चर्चा शुरू हो गई।
इस पर भारी संख्या में दुकानदार वहां इक्ट्ठे हो गए और उन्होंने पंजाब सरकार और जी.एस.टी. विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दुकान मालिकों का कहना था कि वे शहर में लगने जा रहे बायो सी.एन.जी. प्लांट का विरोध कर रहे हैं, इसीलिए राजनीतिक रंजिश के तहत उनकी दुकान पर रेड कराई गई है। जी.एस.टी. विभाग की टीम इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह की अगुवाई में चेकिंग के लिए इस दुकान पर पहुंची थी।
भोगपुर के दुकानदारों ने संयुक्त रूप से इस टीम का विरोध किया। जैसे ही इस रेड से संबंधित कुछ लोग सोशल मीडिया पर लाइव हुए तो इसकी जानकारी कुछ सरकारी अधिकारियों तक भी पहुंची। उन्होंने तुरंत सहायक कमिश्नर जी.एस.टी. विभाग जालंधर संजीव मदान को मौके पर भेजा। संजीव मदान भोगपुर की उक्त दुकान पर पहुंचकर दुकानदारों को शांत किया और कहा कि वे केवल वस्तुओं के बिलों की सूची की जांच करेंगे, इसमें कोई राजनीतिक रंजिश नहीं है।
थाना भोगपुर के मुखी राजेश कुमार अरोड़ा ने थानेदार करनैल सिंह और पुलिस पार्टी को उक्त दुकान पर भेज कर माहौल को पूरी तरह शांत करवाया और दुकानदारों की सहमति से जी.एस.टी. विभाग की टीम ने दुकान में पड़े समय की जांच की। अंत में सूची तैयार कर टीम जालंधर वापस रवाना हो गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here