Watch Pics: जब पब्लिक प्लेस पर Out of Control हुए लड़का लड़की
punjabkesari.in Tuesday, Dec 29, 2015 - 01:57 PM (IST)

जालंधर : शहर के कंपनी बाग़ में सोमवार दोपहर उस समय एक्शन और रोमांस देखने को मिला, जब पार्क में बैठे लड़का-लड़की आउट ऑफ कंट्रोल हो गए।
बताया जा रहा है कि करीब 2 घंटे तक लड़का-लड़की का ड्रामा देखने को मिला। दोनों में कुछ देर बातें चलती रहीं लेकिन एकाएक युवती के मुंह पर थप्पड़ों की बरसात आरंभ हो गई लेकिन एकाएक क्लाइमैक्स आया तथा लड़का-लड़की को चूमने लग गया।
वहीं वहां मौजूद लोग दोनों की हरकत को देखते रहे और कर्इयों ने इसे अपने कैमरे में भी कैद कर लिया। शायद यह सिलसिला और जारी रहता लेकिन मौके पर महिला पुलिस स्टाफ के आने के कारण ड्रामे का पर्दा गिर गया तथा दोनों वहां से फरार हो गए।