फेरे लेने से पहले परीक्षा देने पहुंची दुल्हन, देखकर सब हो गए हैरान

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2020 - 01:08 PM (IST)

जालंधर: गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी की एम.ए. हिस्ट्री के तीसरे समेस्टर की परीक्षा सोमवार को शुरू हुई। जालंधर के लायलपुर खालसा कालेज में उस समय अलग ही नजारा देखने को मिला जब एम.ए. प्राइवेट कर रही एक युवती विवाह के जोड़े में फेरे लेने से पहले अपनी परीक्षा देने पहुंची।

लायलपुर खालसा कालेज के परीक्षा केंद्र में जब छात्र पेपर देने बैठे थे तो इसी दौरान शादी के जोड़े में दुल्हन बनी मनप्रीत कौर ने प्रवेश किया और अपनी सीट ढूंढते हुए रोल नंबर चैक करके बैठ गई। लाल जोड़े में सजी युवती को देखकर हर कोई बेहद हैरान हुआ। इस दौरान कालेज प्रिंसीपल डा. गुरपिंदर सिंह समरा और परीक्षा केंद्र के स्टाफ ने मनप्रीत के इस कदम की प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News