केनरा बैंक ने जालंधर में दिए 7 करोड़ के लोन

punjabkesari.in Monday, Nov 05, 2018 - 07:07 PM (IST)

जालंधरः केनरा बैंक ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जालंधर में 7 करोड़ के लोन पास किए हैं। इस बात की जानकारी बैंक के सहायक जनरल मैनेजर आर.आर. तारा ने शहर के माॅडल टाउन में क्षेत्रिय दफ्तर में लगाए गए लोन मेले के उदघाटन के दौरान दी। इस लोन मेले का उदघाटन ए.जी.आई. इंफरालिमटिड के एस.डी. सुखदेव सिंह ने किया। इस दौरान बैंक की तरफ से ग्राहकों को कम से कम ब्याज दरों पर होम लोन, कार लोन और अलग-अलग तरह के लोन के बारे में जानकारी दी।

PunjabKesari

इसके अलावा इस दौरान सरकार की तरफ से चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना, जीवन बीमा योजना के बारे में भी जागरूक किया गया। इस दौरान बैंक के सहायक जनरल मैनेजर आर.आर. तारा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बैंक की तरफ से 7 करोड़ का लोन दिया गया है। इस दौरान जालंधर के केनरा बैंक के कई ब्रांचों के मैनेजर भी मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News