मामला लूट का, विशेष मुहिम दौरान ऐसे किया आरोपियों को काबू

punjabkesari.in Saturday, Nov 27, 2021 - 06:56 PM (IST)

जालंधर: जालंधर कुंज से एक चोरी की घटना जिसमें चोरों द्वारा महिला के कान से वालियां लूटने का मामला सामने आया था। थाना मकसूदां के अधीन आती मंडी चौकी की पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को काबू कर लिया है। लुटेरों ने जिस सुनियारे को बालियां दी थी पुलिस द्वारा उससे भी पूछताछ की गई। इस घटना की पुलिस द्वारा प्रैस कान्फ्रेंस करके जानकारी दी गई। 

सतिंदर सिंह आई.पी.एस. सीनियर पुलिस कप्तान जालंधर दिहाती के दिशा-निर्देशों के अनुसार कंवलप्रीत सिंह पी.पी.एस. पुलिस कप्तान इन्वैस्टीगेशन जालंधर दिहाती, सुखपाल सिंह पी.पी.एस. उप पुलिस कप्तान सब डिवीजन करतारपुर के नेतृत्व में बदमाशों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई गई। मकसूदां थाने के ए.एस.आई. मेजर सिंह द्वारा लूटपाट के आरोप में 02 युवकों को गिरफ्तार कर 
लूटी गई सोने की बालियां और लूट में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। 

इस संबंधी प्रैस कांफ्रैंस को बातचीत करते हुए कंवरजीत सिंह बल्ल मुख्य अवसर थाना ने बताया कि ए.एस.आई. मेजर सिंह पुलिस पार्टी सहित प्राइवेट व्हीकल पर गश्त व चैकिंग गांव वरियाणा बदमाशों की तलाश कर रही थी। चैकिंग के दौरान 2 संदिग्ध नौजवानों की तलाशी ली गई तो उनकी जेब से सोने की बाली बरामद हुई जिससे पूछताछ की गई। इनसे एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया। 

पूछताथ दौरान उसने बताया कि 22 नवम्बर को जालंधर कुंज से एक बुजुर्ग महिला के कान से बालियां झपट कर छीन ली थी। आरोपियों से गहराई से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र बलविंद सिंह व रवि कुमार उर्फ रवि पुत्र बलदेव राज दोनों निवासी इब्राहम खां थाना मकसूदां जालंधर के तौर पर हुई है। 
 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News