केंद्र सरकार ने दलित भाईचारे का मान बढ़ाया: के.डी. भंडारी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2019 - 02:59 PM (IST)

जालंधर(गुलशन): दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में तोड़े गए संत रविदास मंदिर के फिर से निर्माण के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व विधायक के.डी. भंडारी ने कहा कि अब केंद्र सरकार द्वारा इस मंदिर के निर्माण के लिए 400 गज जमीन भी दी जाएगी। केंद्र सरकार ने दलित भाईचारे का मान बढ़ाया है।

उन्होंने कहा कि पूरे संत समाज और दलित भाईचारे द्वारा मांग की जा रही थी कि दोबारा उसी जगह पर रविदास मंदिर बनाया जाए। कोर्ट के इस फैसले के बाद दलित भाईचारे की मांग पूरी हुई है। इस समय दलित समाज में खुशी की लहर है। भंडारी ने दलित समाज की ओर से केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा ही जनता की हितैषी पार्टी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News