कालेज स्टूडैंट्स ने सड़कों का कीचड़ तक साफ किया

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2020 - 10:36 AM (IST)

जालंधर(खुराना): इन दिनों चल रहे स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैंकिंग प्राप्त करने के लिए नगर निगम ने शहर की मुख्य सड़कों की दशा सुधारने के लिए विभिन्न कालेजों के स्टूडैंट्स के साथ साफ-सफाई का प्रोजैक्ट शुरू किया था, जिसका कल चौथा तथा आखिरी दिन था। इस दौरान निगम कमिश्नर ने मौके पर जाकर बच्चों द्वारा किए गए कार्य को सराहा और उनसे भविष्य में भी शहर के सौंदर्यीकरण में सहयोग देने की अपेक्षा की। 
PunjabKesari, College students cleaned roads even with mud
कालेजों के बच्चों ने आश्वासन दिया कि मार्च महीने में होने वाली परीक्षाओं के बाद भी वे ऐसे अभियान में शामिल रहेंगे। जी.एन.ए. यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने अभियान खत्म होने के बावजूद अगले तीन दिन तक भी शहर की सफाई करने का बीड़ा उठाया। अभियान के आखिरी दिन लायलपुर खालसा कालेज फॉर वूमन की छात्राओं ने बस स्टैंड फ्लाईओवर के नीचे सड़कों के किनारे पर जमा कीचड़ तक साफ किया। इसके अलावा आसपास की सड़कों व फुटपाथों पर पड़े कूड़े और मिट्टी को भी ट्रालियों में भरा गया। भारी-भरकम वेतन लेने वाले निगम कर्मचारी जो काम सालों से नहीं कर पाए थे, वह सफाई कालेज की छात्राओं ने कर दिखाई, जिसके बाद फ्लाईओवर के नीचे सड़क पर मिट्टी का एक कण भी नहीं दिखा, जबकि यह सड़क एक-एक फुट कीचड़ से सनी हुई थी। राहगीरों द्वारा बच्चों के इस श्रमदान की काफी प्रशंसा की गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News