मकसूदां के कई इलाके किए सील, 7 घरों के लोगों को किया क्वारंटाइन
punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 08:36 AM (IST)

जालंधर: आनंद नगर मकसूदां में 53 वर्षीय व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जिसके चलते न्यू आनंद नगर, श्री गुरु रविदास नगर, विवेकानंद पार्क इत्यादि इलाके के लोगों में भय का मौहाल व्याप्त हो गया है। अब जिला प्रशासन ने इन इलाकों को सील कर दिया है।
वहीं, मामले की सूचना मिलते ही तहसीलदार शीशपाल सिंगला, ए.सी.पी. ओमप्रकाश पटवारी, बलविन्द्र राम, मकसूदां एस.एच.ओ. डिवीजन नंबर-1 राजेश कुमार ठाकुर और मैडीकल टीम में डा. मोनिका, डा. रितू, सुपरवाइजर सुरिंद्र कौर मौके पर पहुंचे और उक्त व्यक्ति के सम्पर्क में आने वाले 7 घरों के लोगों को क्वारंटाइन कर दिया।