फोकल प्वाइंट पुल पर अनियंत्रित हुई कार खंभे से टकराई, पति-पत्नी की मौत

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 10:28 AM (IST)

जालंधर(कमलेश):फोकल प्वाइंट पुल पर आवारा पशु को बचाने के चक्कर में कार असंतुलित होकर खंभे से जा टकराई जिससे मौके पर ही कार सवार पति-पत्नी की मौत हो गई जबकि उनकी माता गंभीर रूप से घायल हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार कार (नं.-पी.बी.10 डी.के. 4147) जालंधर की ओर से आ रही थी कि अचानक गाड़ी के आगे पशु आ गया तो चालक द्वारा पशु को बचाने के लिए कट मार देने से वह कार पर से संतुलन खो बैठा था। कार के दुर्घटनाग्रस्त होते ही राहगीरों की सहायता से कार सवारों को बाहर निकाला गया जिनमें से 2 कार सवारों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। 1 घायल महिला को उपचार के लिए कैपिटल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। फोकल प्वाइंट चौकी के ए.एस.आई. परमजीत सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान गगनदीप सिंह और गुरकिरनदीप वासी लुधियाना के रूप में हुई है।गगनदीप, गुरकिरनदीप अपनी माता के साथ लुधियाना से जालंधर के सराए में रहते अपने रिश्तेदारों के यहां आ रहे थे कि रास्ते में यह दुर्घटना हो गई। राहगीरों का कहना था कि पिछले काफी दिनों से पुल की स्ट्रीट लाइटें बंद थीं और यही हादसे का सबसे बड़ा कारण रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News