मैडीकल स्टोर वाले अपनी दुकानों में मास्क व हैंड सैनिटाइजर के स्टॉक व रेट की लिस्ट लगाएं : डी.सी.

punjabkesari.in Saturday, Mar 21, 2020 - 11:52 AM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): जिले से संबंधित सभी मैडीकल स्टोर्स वाले अपने दुकानों के बाहर मास्क व हैंड सैनिटाइजर के स्टॉक व इसकी रेट लिस्ट संबंधी बोर्ड लगाएं। उक्त निर्देश डिप्टी कमिश्रर वरिन्द्र कुमार शर्मा ने जालंधर में मास्क व हैंड सैनिटाइजर की कृत्रिम कमी और कालाबाजारी की मिल रही शिकायतों को देखते हुए जारी किए हैं। इस बारे में डिवीजनल कमिश्रर राज कंवल चौधरी की अध्यक्षता में प्रशासनिक कॉम्पलैक्स में हुई बैठक के दौरान किया गया। 

इस बैठक में डिप्टी कमिश्रर वरिन्द्र कुमार शर्मा, पुलिस कमिश्रर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, एस.एस.पी. नवजोत सिंह माहल व अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। मीटिंग के दौरान स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए कि वह विभिन्न टीमों का गठन करके 24 घंटों के अंदर-अंदर इन निर्देशों को लागू करने को यकीनी बनाएं। अधिकारियों ने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर मास्क व हैंड सैनिटाइजर को आवश्यक वस्तुओं में शामिल किया गया है। इसको देखते हुए इन वस्तुओं की बाजार में किल्लत और कालाबाजारी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

डिवीजनल कमिश्रर ने कहा कि शहरी और देहाती इलाकों में कोरोना वायरस संबंधी जागरूकता मुहिम चलाकर लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में 20 से ज्यादा व्यक्तियों की भीड़ के जमा न होने देने को भी यकीनी बनाया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि लोगों को कोरोना वायरस संबंधी अफवाहों से डरने की जरूरत नहीं है। बिना पुष्टि किसी भी अफवाह पर यकीन न किया जाए। इस मौके पर एडीशनल डिप्टी कमिश्रर विशेष सारंगल व जसबीर सिंह, डी.सी.पी. अरुण सैनी, एस.डी.एम्ज राहुल सिंधू और डा. जै इंद्र सिंह, ए.डी.सी.पी. (डी.) सुडरविजी, नरिन्द्र सिंह, सिविल सर्जन डा. गुरिन्द्र कौर चावला व अन्य भी मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News