डिप्टी कमिश्नर ने कोविड-19 के मद्देनजर पब्लिक डीलिंग के समय संबंधी जारी किए आदेश

punjabkesari.in Thursday, Jun 18, 2020 - 03:19 PM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): कोविड-19 के मद्देनजर डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने प्रशासकीय काम्पलैक्स में आम जनता का अधिकारियों से मिलने के लिए समय निर्धारित किया है, ताकि इस समयासारणी से प्रशासकीय काम्पलैक्स में लोगों की भीड़ कम हो सकें। अब डिप्टी कमिश्नर सहित वरिष्ठ अधिकारियों से लोग अपने कामों व दिक्कतों को लेकर तय किए समय के अनुसार ही मिल सका करेंगे। डिप्टी कमिश्नर द्वारा जारी किए आदेशों सबंधी नोटिस प्रशासकीय कांपलैक्स में चिस्पाए दिए गए हैं।   

सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक
सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल), सहायक कमिश्नर (जनरल), सहायक कमिश्नर (शिकायतें)/ जिला राजस्व अधिकारी, जालंधर
दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक। 
डिप्टी कमिश्नर/एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल), सहायक कमिश्नर (जनरल)
दोपहर के बाद आम जनता को मिलने का समय 
 दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल)/सहायक कमिश्नर (जनरल) सहायक कमिश्नर (शिकायतें) व जिला राजस्व अधिकारी, जालंधर। 
शाम 4 बजे से लेकर 4.30 बजे तक
डिप्टी कमिश्नर, एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल), सहायक कमिश्नर (जनरल)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News