पंजाब में खाली प्लॉटों के मालिकों की नहीं अब खैर, प्रशासन ने जारी किया Whatsapp Number

punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 11:26 AM (IST)

जालंधर (पुनीत): खाली प्लॉटों में कूड़ा फैकें जाने को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। शहर को स्वच्छ और बीमारियों से मुक्त बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने डी.सी. ऑफिस एक्शन हैल्पलाइन व्हाट्सएप नंबर 96462-22555 की शुरुआत की। इस हैल्पलाइन के जरिए शहरवासी खाली पड़े प्लॉटों में कूड़ा फैंके जाने की जानकारी सीधे प्रशासन तक पहुंचा सकेंगे।

डा. अग्रवाल ने बताया कि नागरिक अपने आस-पास अगर किसी खाली प्लॉट में कूड़े के ढेर या गंदगी देखते हैं तो वे उस स्थान की तस्वीरें और सटीक लोकेशन इस व्हाट्सएप नंबर पर भेज सकते हैं। प्राप्त शिकायत की जानकारी के आधार पर नगर निगम की टीम मौके पर जाकर कार्रवाई करेगी और संबंधित प्लॉट मालिक के विरुद्ध चालान व कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

jalandhar dc

उन्होंने कहा कि कई बार कुछ लोग खाली प्लॉटों को अवैध कूड़ा डंपिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं, जिससे आसपास के लोगों के स्वास्थ्य को खतरा होता है। इसी के चलते जिला प्रशासन ने प्लॉट मालिकों को 10 जुलाई तक अपने प्लॉट की सफाई करवाने और चारदीवारी/बाड़ लगाने के आदेश दिए थे। डी.सी. ने कहा कि इस हैल्पलाइन नंबर पर आने वाली सभी शिकायतों की निगरानी स्वयं उनके कार्यालय द्वारा की जाएगी और संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जालंधर को स्वच्छ, सुंदर और स्वास्थ्यप्रद बनाना केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का भी कर्त्तव्य है।

150 से अधिक चालान: एक प्लॉट मालिक को किया 25000 जुर्माना

इसी क्रम में शुरू हुई कार्रवाई के तहत प्रशासन ने अब तक 150 से अधिक चालान किए हैं और 300 से अधिक कारण बताओ नोटिस प्लॉट मालिकों को भेजे गए हैं। वहीं, गत रोज प्रशासन द्वारा एक प्लॉट से कूड़ा हटावाया गया है व कूड़ा हटाने पर आया 25,000 का खर्च बतौर जुर्माना वसूलने का आदेश दिए है। यदि संबंधित प्लॉट मालिक यह राशि जमा नहीं करता है तो राजस्व रिकॉर्ड में उसकी संपत्ति पर रेड एंट्री दर्ज कर दी जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News