पुलिस की चेतावनी के बावजूद नेशनल हाईवे पर वाहन पार्किंग की स्थिति जस की तस

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 11:38 PM (IST)

भोगपुर (राणा भोगपुरिया) : विगत दिनों भोगपुर पुलिस ने ट्रैफिक को सुचारू बनाने के लिए जोरदार अभियान चलाया था, लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण इसे ठप्प कर दिया गया। पुलिस प्रशासन एक बार फिर हरकत में आया और पुलिस दिनभर हिदायत देती रही कि नेशनल हाईवे पर वाहन न खड़ा करें। भोगपुर पुलिस स्पीकर के माध्यम से अनाऊंसमैंट करती रही, लेकिन नैशनल हाईवे पर वाहनों के खड़े होने की स्थिति आज भी जस की तस बनी रही और ट्रैफिक जाम की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। 

जब भी पुलिस की गाड़ी अनाउंसमेंट बंद करती है तो तभी फिर पार्किंग की जाने वाली गाड़ियों की लंबी लाइने नेशनल हाईवे पर लग जाती हैं। पुलिस को नेशनल हाईवे पर वाहनों की पार्किंग को रोकने के लिए लगातार कदम उठाने की जरूरत है। तभी इस समस्या का समाधान हो पाएगा। दो दिन की पुलिस कार्रवाई के बाद भी इस समस्या के जारी रहने पर पुलिस प्रशासन को इस दिशा में सख्त कदम उठाने चाहिएं ताकि इस समस्या का स्थाई समाधान किया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News