मृतक प्रवीण का दिलकुशा मार्कीट कनैक्शन; मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 08:39 AM (IST)

जालंधर (पुनीत): कोरोना से हुई जालंधर के व्यक्ति प्रवीण कुमार की मौत को लेकर दिलकुशा मार्कीट में हड़कंप मच चुका है क्योंकि उक्त व्यक्ति दवा व्यापारी था और काम के सिलसिले से रूटीन में दिलकुशा मार्कीट में आता-जाता था। उक्त व्यक्ति आयुर्वैदिक दवाओं का कामकाज करता था और दिलकुशा मार्कीट में कुछ होलसेलर उक्त व्यक्ति की दवाओं को आगे रिटेलरों को बेचते थे। बीते सप्ताह भी उक्त व्यक्ति कई बार दिलकुशा मार्कीट में देखा गया।

मार्कीट में वह किन लोगों से मिला यह रहस्य बना हुआ है। मृतक प्रवीण की मौत से दिलकुशा मार्कीट के दुकानदारों में आज बेचैनी देखने को मिल रही थी और अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ था। पुलिस ने एहतियात अपनाते हुए मार्कीट की एंट्री के सभी रास्ते बंद करके बैरीकेड लगा दिए हैं। लोगों को पूरी सावधानी से जरूरी काम होने पर ही अंदर भेजा जा रहा था, बिना वजह आने वाले लोगों को अंदर जाने से पूरी तरह से रोक दिया गया। दिलकुशा मार्कीट में रोजाना हजारों लोगों की भीड़ रहती है, ऐसे में उक्त व्यक्ति भीड़ में किन लोगों से मिला, यह रहस्य बना हुआ है। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति खांसी की आयुर्वैदिक दवा का काम लंबे अरसे से कर रहा था, जिसका लाडोवाली रोड पर दवाओं का कामकाज है। वह दिलकुशा मार्कीट के कई बड़े-छोटे दुकानदारों के सम्पर्क में था। जिन दुकानदारों के पास उक्त व्यक्ति गया वह कह रहे हैं कि प्रवीण कुमार उनकी दुकान पर रुके नहीं और दवा के बारे में कुछ पूछ कर आगे चले गए। 


10 दिनों में 2 बार देखा गया : प्रधान रिशु
वहीं इस बारे होलसेल कैमिस्ट आर्गेनाइजेशन के प्रधान रिशु वर्मा का कहना है कि पिछले 10-12 दिनों में प्रवीण कुमार को 1-2 बार दिलकुशा मार्कीट में देखा गया था, वह किस-किस से मिले, इस बारे में पता करवाया जा रहा है। दुकानदारों को सी.सी.टी.वी. कैमरे देखने को कहा गया ताकि प्रशासन को इस बारे में बनती जानकारी दी जा सके। 

प्रशासन के नियमों की पालना होगी : नैड्डी 
वहीं इंडियन मैडीसन के नाम से दुकान चलाने वाले नवदीप मदान नैड्डी का कहना है कि जो मामला सामने आ रहा है, वह चिंता का विषय है। प्रशासन द्वारा जो नियम बनाए गए हैं, का पालन कर रहे हैं व भविष्य में भी जो नियम बनाए जाएंगे उनकी पालना की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुश्किल की घड़ी में सबको एकजुट होने की आवश्यकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News