7 बजे तक खुलने की इजाजत के बावजूद बंद रही दिलकुशा मार्कीट

punjabkesari.in Monday, Jun 15, 2020 - 11:26 AM (IST)

जालंधर(पुनीत): डी.सी. द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक दिलकुशा मार्कीट को रविवार को लॉकडाऊन के बावजूद शाम 7 बजे तक खुलने की परमिशन दी गई, लेकिन इसके बावजूद मार्कीट बंद रही। एसोसिएशन द्वारा लिए गए फैसले के चलते बाजार बंद रखा गया। आज लॉकडाऊन में दुकानें खुलने की इजाजत इसलिए दी गई क्योंकि दवाएं जरूरी सेवाओं में आती हैं। 

मार्कीट के पदाधिकारियों का कहना है कि कफ्र्यू हो या लॉकडाऊन प्रत्येक रविवार दुकानें बंद रखी जाएंगी क्योंकि दुकानदारों को भी हफ्ते में एक दिन आराम की आवश्यकता होती है। यह आदेश दिलकुशा मार्कीट, रामा-कृष्णा मार्कीट सहित आसपास की मार्कीट के दुकानदारों के लिए जारी किए गए हैं। वहीं पिछले समय के दौरान देखने में आया कि रविवार को भी कुछ दुकानें खोली गई जिसका मार्कीट एसोसिएशन द्वारा कड़ा नोटिस लिया गया जिसके चलते आज लगभग सारी मार्कीट बंद रही। 

अगर आज एक-आध दुकान अगर कुछ देर के लिए खोली भी गई तो उसका कारण यह रहा कि दुकानदारों का कोई जरूरी सामान दुकानों के अंदर था जिसे लेने के लिए उन्होंने शटर खोले। उक्त दुकानदारों का कहना है कि किसी को भी कोई दवा बेची नहीं गई, क्योंकि सभी नियमों की पालना करे तभी आदेश सही ढंग से लागू होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News