डॉक्टर राजेश बग्गा ने जालंधर के सिविल सर्जन का कार्यभार संभाला
punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 11:34 AM (IST)

जालंधर (रता): दसूहा से स्थानांतरित होकर आए डॉक्टर राजेश बग्गा ने मंगलवार सुबह जालंधर के सिविल सर्जन का कार्यभार संभाल लिया।
इस दौरान डॉक्टर बग्गा ने कहा कि लोगों को बढ़िया स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना व सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में चलाई जा रही है योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। लेटलतीफी व बिना किसी कारण लोगों के काम मे देरी करना वह कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि लिंग परीक्षण व कन्या भ्रूण हत्या करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।