अर्जुन नगर के पार्क में कुत्तों ने बनाए रैन बसेरे
punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2020 - 11:32 AM (IST)

जालंधर(खुराना): ज्यादातर कांग्रेसी व विपक्षी नेता आरोप लगाते रहते हैं कि जालंधर नगर निगम का ज्यादातर फोकस सैंट्रल विधानसभा हलके की ओर रहता है, जहां बाकी हलकों से ज्यादा व जल्दी काम होते हैं, परंतु सैंट्रल हलके के अंतर्गत आते अर्जुन नगर के पार्क की हालत देखी जाए तो ऐसा लगता है कि जैसे सैंट्रल हलका नगर निगम की आखिरी प्राथमिकता हो।
इस पार्क में काफी पहले वृक्षों तथा झाड़ियों इत्यादि की कटाई हुई थी, जिनके हॉर्टीकल्चर वेस्ट को वहां पड़े मलबे के ऊपर ही फैंक दिया गया। इस मलबे को काफी समय से उठाया नहीं गया है, जिसके कारण अब वहां आवारा कुत्तों ने रैन बसेरे बना लिए हैं। यही कुत्ते पार्क में आने-जाने वालों और मोहल्लावासियों को काटने के लिए दौड़ते हैं। इस समस्या बाबत क्षेत्र के विधायक राजिन्द्र बेरी तथा पार्षद प्रिंस को पूरी जानकारी है, परंतु फिर भी समस्या का हल नहीं हो पा रहा है। क्षेत्र निवासी योगेश सूरी ने मांग की कि जल्द पार्क में पड़े मलबे आदि को उठाया जाए।