टोल प्लाजा पर लोगों को गुमराह कर लूटी जा रही वन-वे पर डबल फीस

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2020 - 11:24 AM (IST)

जालंधर(वरुण): लुधियाना के लाडोवाल टोल प्लाजा पर बैठे कर्मचारी फास्ट टैग न होने पर लोगों को गुमराह कर वन-वे पर डबल जुर्माना वसूल रहे हैं। हालांकि दोबारा उसी टोल प्लाजा से वापस आए तो सिंगल फीस ली गई लेकिन कुछ घंटों पर ली गई डबल फीस की पर्ची दिखाने पर टोल प्लाजा के कर्मचारी टालमटोल करने लगा। 

संत नगर निवासी पैट्रोल पंप मालिक गौरव कटारिया ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह किसी काम से अंबाला जा रहे थे। लाडोवाली टोल प्लाजा पर पहुंचे तो फास्ट टैग न होने पर टोल प्लाजा पर पर्ची काटने वाले कर्मचारी ने उसे फास्ट टैग न होने पर सिंगल साइड (वन-वे) जाने पर 130 रुपए की फीस की जगह 260 रुपए मांगे।

पूछने पर कर्मचारी ने कहा कि फास्ट टैग के कारण डबल फीस जुर्माने के तौर पर ली गई। 260 रुपए की पर्ची लेकर गौरव अंबाला टोल पर रुके लेकिन वहां पर सिंगल साइड की ही पर्ची काटी गई। वहां से पता करने पर पता लगा कि जुर्माना नहीं लिया जा रहा। काम निपटाने के बाद वह अपनी उसी कार में लाडोवाल टोल प्लाजा पर आए और जैसे ही पर्ची काटने वाले को पैसे पूछे तो उसने 130 रुपए की मांग की। गौरव ने कहा कि इस बार वह दूसरी लेन पर थे लेकिन वहां बैठे कर्मचारी को जब पुरानी पर्ची 260 रुपए की दिखाई तो वह कुछ नहीं बोल पाया और टालमटोल करने लगा। गौरव का कहना है कि टोल प्लाजा पर बैठे कुछ कम्पनी लोगों को गुमराह कर उनसे अवैध रूप से डबल फीस ले रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News