कश्मीरी मिट्टी की आड़ में की जा रही थी नशों की तस्करी
punjabkesari.in Wednesday, Mar 03, 2021 - 04:16 PM (IST)

भोगपुर(राजेश सूरी): भोगपुर पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन तस्करों को साढ़े तीन क्विंटल डोडा चूरा-पोस्त सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ट्रक में कश्मीरी मिट्टी के नीचे छिपा कर श्री नगर से डोडा, चूरा-पोस्त ला रहे थे।
जानकारी देते हुए सब-इंस्पेक्टर नवदीप कौर ने बताया कि उन्होंने पुलिस पार्टी सहित जालंधर-जम्मू नेशनल हाईवे पर स्थित पुलिस नाका कुरेशियां में नाकाबंदी की हुई थी। इस नाकाबंदी दौरान मुखबिर ने उन्हें सूचना दी थी कि तीन लोग इस ट्रक में सवार हैं और यह तीनों जम्मू कश्मीर से डोडा चूरा-पोस्त कश्मीरी मिट्टी के नीचे छिपा कर जालंधर, लुधियाना और कपूरथला जिलों में तस्करी करते हैं। सूचना मिली थी कि आज यह तीनों आदमी ट्रक में कश्मीरी मिट्टी के नीचे डोडा चूरा-पोस्त छिपा कर श्री नगर से जालंधर की तरफ जा रहे हैं। यदि तुरंत नाकाबंदी की जाए तो इस भारी मात्रा में चूरा-पोस्त बरामद हो सकता है।
सचूना मिलते ही एस.एच.ओ. मनजीत सिंह पुलिस नाका कुरेशियां पहुंचे और इस सूचना सम्बन्धित हलका डी.एस.पी. हरिन्दर सिंह को जानकारी दी। डी.एस.पी. भी वहां पहुंच गए और जम्मू की तरफ से आ रहे ट्रकों की जांच शुरू की। मुखबिर द्वारा बताए गए नंबर का ट्रक जब नाके पर पहुंचा तो इस चालक ने ट्रक भगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस पार्टी द्वारा बैरीकेटों की मदद से उसे रोक दिया गया और तीन आरोपियों को काबू कर लिया गया।
पुलिस की ओर से इस ट्रक में भरी कश्मीरी मिट्टी को ट्रक में से उतरवाया गया तो मिट्टी के नीचे से प्लास्टिक के 14 बोरे बरामद हुए, जिनमें से डोडा चूरा-पोस्त बरामद किया गया। पुलिस की ओर से काबू किए गए तीनों आरोपियों की पहचान ससहबाज पुत्र सायदा निवासी अकबरपुर जिला गुडगांव हरियाणा जो कि ट्रक नंबर जे.के. 01 ए.एच. 8776 चलाता है और इसके साथ यासर अहमद पुत्र नूर मुहम्मद निवासी खटासो थाना गुंदो जिला डोडा और याबर हुसैन पुत्र मुहम्मद अशरफ निवासी बज्जा थाना सोवा जिला डोडा कश्मीर के रूप में हुई है। थाना प्रमुख ने बताया कि ट्रक में से मिले 14 प्लास्टिक के बोरों में से 25 किलो डोडा चूरा-पोस्त बरामद किया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे और जानकारी हासिल की जा रही है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here