बिजली का खंभा टूटकर घर पर गिरा, टला बड़ा हादसा

punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2019 - 03:34 PM (IST)

भोगपुरः भोगपुर शहर में आज बिजली विभाग द्वारा लगाए गए नए ट्रांसफार्मर के एक घर पर गिर जाने कारण घर के गेट और पिल्लर को भारी नुक्सान पहुंचने की खबर मिली है।

PunjabKesari

प्राप्त जानकारी अनुसार बिजली विभाग के ठेकेदार की तरफ से भोगपुर प्राथमिक स्कूल नजदीक पीरों वाली गली में एक सांझी जगह पर नया  ट्रांसफार्मर लगाया गया था जोकि आज बारिश के चलते अचानक खंबों समेत नजदीकी एक घर में जा गिरा जिस कारण घर का गेट और पिल्लर पूरी तरह चकना-चूर हो गए। वहीं गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। घर के मालिक ने इसकी शिकायत पुलिस और बिजली विभाग को दी है। ट्रांसफार्म गिरने से सभी इलाकों की बिजली स्पलाई पूरी तरह ठप्प हो गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News