शहर में बने बाढ़ जैसे हालात, विवादों में घिरी रही इस प्लांट की वर्किंग

punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2023 - 12:06 PM (IST)

जालंधर: इस समय जालंधर शहर के लाखों लोग सीवरेज जाम की समस्या झेल रहे हैं और शहर के दर्जनों हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो चुके हैं जिसका मुख्य कारण इस समय फोल्ड़ीवाल स्थित सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट को माना जा रहा है। पता चला है कि फोल्ड़ीवाल प्लांट में 100 एम.एल.डी. का जो मुख्य यूनिट लगा हुआ है, वह फिलहाल 30 प्रतिशत क्षमता से ही काम कर रहा है क्योंकि वहां मोटरों की रिपेयर इत्यादि का काम चल रहा है।

जालंधर निगम के ओ. एंड एम. सेल के एस.ई. अनुराग महाजन ने आज फोल्ड़ीवाल ट्रीटमैंट प्लांट का दौरा किया और कंपनी को निर्देश दिए कि रिपेयर का काम जल्द निपटाया जाए और प्लांट को पूरी क्षमता से चालू किया जाए ताकि शहर में जगह-जगह जो सीवरेज जाम की समस्या आ रही है, उस से निपटा जा सके । गौरतलब है कि फोल्ड़ीवाल प्लांट में इस समय 200 एम.एल.डी. पानी को ट्रीट करने की क्षमता है परंतु इस प्लांट की वर्किंग सदा ही विवादों में रही है। अक्सर आरोप लगते हैं कि प्लांट को पूरी क्षमता से चलाया ही नहीं जा रहा जिस कारण शहर की तमाम सीवर लाइनें गार और गंदे पानी से भरी हुई हैं। यह अलग बात है कि करोड़ों रुपए लगाकर जिस गंदे पानी को फोल्ड़ीवाल प्लांट तक लाकर ट्रीट किया जाता है, उसे साफ करने के बाद फिर उसी काला संघिया ड्रेन में फैंक दिया जाता है जो पहले ही गंदे पानी और गार से भरी हुई है।

यह चित्र अटारी बाजार क्षेत्र का है जहां हर रोज सुबह और शाम को बाढ़ जैसा दृश्य देखने को मिलता है, इसके अलावा बर्तन बाजार, कैंची वाला बाजार, पीर बोदला और कादे शाह चौक में भी सीवरेज का गंदा पानी हर समय सड़क पर ही खड़ा रहता है। (मोहन)

मोटरों की रिपेयर न होने के चलते आती है इकहरी पुली की समस्या

नॉर्थ क्षेत्र के विधायक बावा हैनरी और पूर्व मंत्री अवतार हैनरी के कार्यालय से महज चंद कदम की दूरी पर स्थित इकहरी पुली की सीवरेज समस्या जहां हजारों लोगों के लिए मुसीबत का कारण बनी हुई है , उस मामले में निगम अधिकारियों की बड़ी नालायकी सामने आ रही है। पता चला है कि पुली के निकट डिस्पोजल में 5 मोटरें लगी हुई हैं जिनके माध्यम से पानी को लिफ्ट करके बड़े डिस्पोजल तक ले जाया जाता है। इनमें से अक्सर कई मोटरें खराब ही रहती हैं। पिछले दिनों पुली में पानी भर जाने का मुख्य कारण 3 मोटरों की खराबी रहा जिसे लेकर लगातार दो दिन रोष प्रदर्शन हुए। इसके बाद निगम ने दो मोटरों को तो रिपेयर करवा दिया है परंतु अभी भी एक मोटर खराब पड़ी है। यह आरोप भी लगते रहे हैं कि डीजल बचाने के चक्कर में अक्सर डिस्पोजलों की मोटरों को चलाया ही नहीं जाता। इस कारण सीवरेज का गंदा पानी गलियों सड़कों बाजारों में खड़ा रहता है।

 जाम ही रहते हैं संतपुरा के सीवरेज

दोआबा चौक और किशनपुरा चौक के बीच पड़ते संतपुरा मोहल्ले के लोग पिछले काफी समय से सीवरेज जाम की समस्या कारण काफी परेशान हैं। लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायतें करने के बावजूद न तो सीवर लाइनों को साफ किया जा रहा है और न ही क्षेत्र में से कूड़े की लिफ्टिंग का कोई प्रबंध है जिस कारण हर ओर गंदगी व्याप्त है। लोगों ने मांग की है कि पूरे क्षेत्र की सीवर लाइनों को मशीनों के माध्यम से साफ करवाया जाए ताकि उन्हें नरक जैसे माहौल से मुक्ति मिले।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News