एन.एच.एस. अस्पताल की दूसरी वर्षगांठ पर मुफ्त जांच कैम्प कल से

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2019 - 09:31 AM (IST)

जालंधर (रत्ता): एन.एच.एस. (नासा एंड हब सुपर स्पैशलिटी) अस्पताल, नजदीक कपूरथला चौक की दूसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 19 से 23 नवम्बर तक विभिन्न बीमारियों की मुफ्त जांच का कैम्प लगाया जा रहा है। 

अस्पताल के डायरैक्टर्ज डा. संदीप गोयल (न्यूरोलॉजिस्ट), डा. शुभांग अग्रवाल (ऑर्थोपैडिक एंड ज्वाइंट रिप्लैसमैंट सर्जन) तथा डा. नवीन चिटकारा (न्यूरो सर्जन) ने बताया कि मंगलवार से शनिवार तक चलने वाले इस कैम्प में 19 नवम्बर को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक जनरल मैडीसन, शूगर, थायराइड तथा जनरल सर्जरी के रोगियों, 20 को रीढ़ की हड्डी व दिमाग की बीमारी के रोगियों, 21 को आंख, नाक, कान, गले की बीमारियों, 22 को हृदय रोगों तथा 23 नवम्बर को घुटने एवं कूल्हे के जोड़ों तथा हड्डियों की बीमारी के रोगियों की मुफ्त जांच की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Reported By

Bhupinder Ratta

Recommended News

Related News