साईंदास स्कूल डम्प बंद होने के बाद कई वार्डों का कूड़ा यहां जमा होने लगा

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2019 - 09:44 AM (IST)

जालंधर(खुराना): नगर निगम के सैनीटेशन विभाग के लिए नई मुसीबत खड़ी हो गई है क्योंकि साईंदास स्कूल डम्प बंद होने के बाद आसपास के कई वार्डों का कूड़ा अब हरनामदासपुरा डम्प पर फैंका जाने लगा है जिस कारण वहां हालात बेकाबू हो गए हैं। इस डम्प पर पड़े कई टन कूड़े ने दूर-दूर तक सड़क को घेर लिया जिसके चलते क्षेत्र निवासियों ने नगर निगम विरुद्ध रोष प्रदर्शन किया।

क्षेत्र निवासियों ने कहा कि हरनामदासपुरा मोहल्ले के सामने पड़ता यह डम्प पिछले लम्बे समय से समस्या का कारण बना हुआ है परंतु इसका हल निकालने की बजाय समस्या को और बढ़ा दिया गया है। 
अब यहां दोगुना कूड़ा जमा होने लगा है। आसपास खाने-पीने की कई दुकानें और बड़ी मार्कीट है। कूड़े के डम्प से बदबू उठती है जिस कारण आसपास का क्षेत्र प्रभावित है। लोगों ने मांग की है कि सड़क के इस खुले डम्प को यहां से शिफ्ट कर किसी अन्य स्थान पर ले जाया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News