स्टील ट्रेडर मित्तल एलॉयस, बावा टूल्स, बॉबी इलैक्ट्रिकल पर GST विभाग की कार्रवाई, कई दस्तावेज किए जब्त

punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2023 - 10:41 AM (IST)

जालंधर : टैक्स अदायगी में खामियों को लेकर स्टेट जी.एस.टी. विभाग ने बड़ी मुहिम चलाते हुए जालंधर में 50 करोड़ की टर्नओवर वाले स्टील ट्रेडर मित्तल एलॉय, बावा टूल्स, बॉबी इलैक्ट्रिकल के यहां छापेमारी को अंजाम दिया। तीन टीमों द्वारा की गई जांच के दौरान कच्ची पर्चियों सहित स्टॉक रजिस्टर व अहम दस्तावेज जब्त किए गए हैं। डी.सी.एस.टी. (डिप्टी कमिश्नर ऑफ स्टेट टैक्स) अजय कुमार के दिशा-निर्देशों पर जालंधर-1 व 2 द्वारा आज जांच अभियान चलाया गया, जिसमें विभाग को कई अहम तथ्य हाथ लगे हैं। इसी क्रम में जालंधर-2 की असिस्टैंट कमिश्नर शुभि आंगरा द्वारा गठित टीम ने पठानकोट रोड पर स्थित 50 करोड़ की टर्नओवर वाली स्टील ट्रेडिंग कंपनी मैसर्ज मित्तल एलॉयस पर शाम 4 बजे छापेमारी की गई।

PunjabKesari

बनता टैक्स अदा न करने संबंधी करवाई गई रेकी के बाद एस.टी.ओ. (स्टेट टैक्स ऑफिसर) जतिन्द्र वालिया, धर्मेंद्र सिंह, मनीष गोयल, इंस्पैक्टर इंद्रबीर सिंह, योगेश मित्तल की टीम ने पुलिस बल के साथ दबिश देते हुए जांच शुरू की। विभाग द्वारा की गई इंस्पैक्शन के दौरान यहां से कई अहम दस्तावेज कब्जे में लिए गए हैं। शाम 7 बजे के बाद तक चली इस जांच के दौरान विभागीय अधिकारियों को जो जानकारियां प्राप्त हुई हैं उसके आधार पर अगली कार्रवाई संबंधी रूप-रेखा तैयार की गई है।

जालंधर-2 की टीम द्वारा  करवाई गई दूसरी जांच के दौरान एस.टी.ओ. मनवीर बुट्टर की अध्यक्षता में टीम ने बस्ती दानिशमंदा स्थित हैंडटूल उत्पादक मैसर्ज बावा टूल के यहां छापेमारी को अंजाम दिया गया। इस इकाई की बीते वर्ष 1.10 करोड़ की टर्नओवर थी जोकि इस बार कम होकर 85 लाख के करीब रह गई। दोपहर 12.30 के करीब हुई इस कार्रवाई के दौरान टीम में एस.टी.ओ. धर्मेन्द्र सिंह, इंस्पैक्टर शिव कुमार, कुमारी सोनिका, सिमरनप्रीत सिंह सहित विभागीय पुलिस मौजूद रही।

जालंधर-1 की टीम ने असिस्टैंट कमिश्नर अनुराग भारती के दिशा-निर्देशों पर आदमपुर रोड पर स्थित बॉबी इलैक्ट्रॉनिक्स पर दोपहर 12 बजे छापेमारी को अंजाम दिया गया। इस इकाई की 1.40 करोड़ की टर्न ओवर बताई गई है व अधिकारियों का कहना है कि पक्का बिल काटने में अपनाई जा रही अनियमितताओं की सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। एस.टी.ओ. अशोक बाली की अध्यक्षता में शाम 5 बजे तक चली विभागीय जांच के दौरान एस.टी.ओ. जगमाल सिंह, ओंकार नाथ, इंस्पैक्टर हरमेश लाल, रमन कुमार, तरुण कुमार, रजनीश काजला सहित सहायक स्टाफ मौजूद रहा।

आई.टी.सी. के जरिए किया जा रहा टैक्स एडजस्ट, नहीं लगाया फ्लैक्स बोर्ड

बस्ती दानिशमंदा स्थित हैंडटूल उत्पादक मैसर्ज बावा टूल के बारे अधिकारियों ने बताया कि उक्त इकाई द्वारा पिछले लंबे समय से कोई टैक्स जमा नहीं करवाया जा रहा था। आई.टी.सी. (इनपुट टैक्स क्रैडिट) के जरिए टैक्स को एडजस्ट किया जा रहा था जिसके आधार पर विभाग ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। जांच के लिए फर्म के प्रोपराइटर को मौके पर बुलाया गया लेकिन कई घंटे चली इस जांच के दौरान वह मौके पर नहीं आए। यहां बिलिंग इत्यादि मैनुअल तरीके से की जा रही है। उक्त फर्म द्वारा जी.एस.टी. नंबर वाला फ्लैक्स बोर्ड नहीं लगाया गया जोकि आवश्यक है। विभाग ने जांच के लिए लैजर, रजिस्टर, लूज पर्चियां व अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News