जालंधर में जीएसटी विंग की दो बड़े सिगरेट कारोबारियों पर रेड

punjabkesari.in Thursday, Jan 21, 2021 - 08:26 PM (IST)

जालंधर (बुलंद)- आबकारी व कर विभाग के जीएसटी विंग की ओर से डीईटीसी परमजीत सिंह के दिशा निर्देशों पर गुप्त सूचना के आधार पर शहर के दो बड़े सिगरेट बीड़ी कारोबारियों के गोदामों और दुकानों पर छापामारी करके 100 के करीब बक्से सीज किए गए हैं| मामले बारे जानकारी देते हुए डीईटीसी परमजीत सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के कई सिगरेट बीड़ी बेचने वाले बड़े कारोबारी दिल्ली से चोरी-छिपे बिना बिल के सिगरेट बीडियों के बक्से लाकर अपने के गोदामों में स्टोर कर रहे हैं|
PunjabKesari

जिससे बड़े स्तर पर टैक्स चोरी हो रही है| जिसके बाद आज एईटीसी कंवलजीत सिंह तथा एईटीसी दलवीर राज कौर की अगुवाई में तीन अलग-अलग टीमें बनाकर वाल्मीकि गेट स्थित चुघ सिगरेट तथा बीड़ी स्टोर तथा इमाम नासिर चौक के पास स्थित जगन्नाथ एंड संन्स व इसी कंपनी की एक अन्य कंपनी शिव शक्ति एंटरप्राइजेज के गोदामों पर रेड की गई| (


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Pahwa

Recommended News

Related News