‘गुलिस्तां’ ने लगाया हृदय रोगों की मुफ्त जांच का कैम्प

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2019 - 09:46 AM (IST)

जालन्धर(रत्ता): वरिष्ठ नागरिकों की संस्था ‘गुलिस्तां’ द्वारा रविवार को हृदय रोगों की मुफ्त जांच का कैम्प अर्बन एस्टेट फेज-2 में लगाया गया।

सोसायटी के चेयरमैन ओ.पी. शर्मा की अध्यक्षता व प्रधान ए.के. गोस्वामी की देखरेख में लगाए गए इस मुफ्त कैम्प का उद्घाटन विधायक परगट सिंह द्वारा किया गया, जबकि पार्षद सर्बजीत कौर विशेष रूप से उपस्थित हुईं। कैम्प में फोर्टिस अस्पताल, मोहाली के हृदय रोग विशेषज्ञ डा. अंकुर गुप्ता व डा.आर.के. जसवाल तथा उनकी टीम ने रोगियों की जांच करते हुए उन्हें कई बातें भी समझाईं। कैम्प में ई.सी.जी., ब्लड प्रैशर, शूगर व अन्य जरूरी टैस्ट भी मुफ्त किए गए। अंत में चेयरमैन ओ.पी. शर्मा व प्रधान ए.के. गोस्वामी तथा सोसायटी के अन्य सदस्यों ने अतिथियों व डाक्टरों को पौधे भेंट करसम्मानित किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Reported By

Bhupinder Ratta

Related News