डी.सी. कार्यालय की खराब लिफ्ट को लेकर हैल्पलाइन ने चीफ कमिश्नर डिसेबिलिटी को दी शिकायत

punjabkesari.in Tuesday, Mar 17, 2020 - 10:36 AM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): डिप्टी कमिश्नर कार्यालय की लिफ्ट पिछले लंबे समय से खराब पड़ी है। इसे लेकर समाजसेवी संस्था हैल्पलाइन ने चीफ कमिश्नर डिसेबिलिटी नई दिल्ली तथा कमिश्नर डिसेबिलिटी पंजाब को इस बारे में लिखित शिकायत दी है।

संस्था के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट अशोक शर्मा ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर कार्यालय की लिफ्ट पिछले कई महीनों से खराब है। इस कारण कार्यालय में आने वाले दिव्यांगों और बुजुर्गों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर कोई भी सरकारी या गैर-सरकारी कार्यालय बहुमंजिला है तो विकलांग अधिनियम-2016 के अनुसार उसमें लिफ्ट तथा रैम्प की व्यवस्था होना जरूरी होता है। 

डी.सी. कार्यालय में इस कानून का उल्लंघन हो रहा है। पूरे कार्यालय में सिर्फ एक ही लिफ्ट है जो कई वर्ष पुरानी है और लगातार खराब रहती है। कार्यालय में दिव्यांगों के लिए महज एक ही शौचालय है उस पर भी ताला लगा रहता है। इस दौरान एडवोकेट शर्मा ने सुपरिंटैंडैंट अनिल कुमार काला से मुलाकात कर समस्या रखी तो उन्होंने कहा कि विभाग जल्द ही इस संबंध में कार्रवाई करेगा। उन्होंने बताया कि प्रशासन पिछले कई महीनों से कोरे आश्वासन ही दे रहा है मगर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। कई महीनों से महज एक ही बात कही जा रही है कि 14 लाख की लागत से नई लिफ्ट लगाई जाएगी, जिसको लेकर टैंडर प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस अवसर पर एडवोकेट राम छाबड़ा, वरिन्द्र शर्मा, एडवोकेट मनीश महाजन, एडवोकेट पारस चड्ढा, एडवोकेट सोनम महे आदि उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News