24 बोतलें अवैध शराब समेत 2 तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 06:01 PM (IST)

जालंधर(महेश): 24 बोतलें अवैध शराब समेत दो तस्करों को थाना सदर की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से काबू किया है।

एस.एच.ओ. सदर कमलजीत सिंह ने बताया कि जंडियाला पुलिस चौकी प्रभारी अमनदीप सिंह के नेतृत्व में ए.एस.आई. विजय कुमार ने गश्त करते समय जंडियाला-भारद्वाजियां रोड से पैदल जा रहे लखजीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी गांव लोहगढ़ (महितपुर) को काबू कर उससे 12 बोतलें शराब बरामद की। इसी तरह ए.एस.आई. राजिन्द्र सिंह ने नकोदर रोड जंडियाला पर नाकाबंदी कर लवप्रीत सिंह पुत्र जसपाल सिंह निवासी गोबिंद नगर, बालोकी थाना महितपुर को गिरफ्तार किया। उससे भी 12 बोतलें शराब बरामद हुई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News