घर में ही अवैध शराब की तस्करी करने वाली महिला काबू

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2019 - 04:29 PM (IST)

जालंधर(महेश): अपने घर में ही अवैध शराब की तस्करी करने वाली एक महिला को थाना पतारा की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूर्णपुर कालोनी में रहती महिला सुनीता पत्नी रमेश कुमार के कब्जे से पुलिस ने पंजाब किंग मार्का शराब की 5 बोतलें बरामद की हैं। 

एस.एच.ओ. पतारा रघबीर सिंह संधू ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सुनीता पर अवैध शराब तस्करी के कई केेस दर्ज होने के बावजूद वह इस गैर कानूनी धंधे को बेखौफ होकर चला रही है, जिस पर ए.एस.आई. निर्मल सिंह ने पुलिस पार्टी समेत पूर्णपुर कालोनी में रेड कर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। उसके खिलाफ थाना पतारा में आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी रघबीर सिंह ने कहा कि पुलिस इस बात की गहराई से जांच कर रही है कि सुनीता के इस गैर कानूनी धंधे से और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News