International Day Against Drugs : पुलिस लाइन से निकाली गई साइकिल रैली

punjabkesari.in Sunday, Jun 26, 2022 - 11:18 AM (IST)

जालंधर(सुधीर): इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग के चलते सुबह 6 बजे पुलिस लाइन से साइकिल रैली निकाली गई। इस दौरान पुलिस कमिश्नर आई.पी.एस गुरशरण सिंह संधू ने हरी झंडी देख साइकिल रैली को निकाला। इस साइकिल रैली में जिले के तमाम पुलिस अधिकारी व शहर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। 

PunjabKesari

इस दौरान पुलिस कमिश्नर संधू के कहा कि नशा बेचने वालों पर और सख्ती की जाएगी व संधिग्धों पर पुलिस कमीशनरेट ने सख्ती से नजर बनाई हुई है। उनके साथ साइकल रैली में जॉइंट कमिश्नर नवनीत बैंस, डी.सी.पी इन्वेस्टिगेशन जसकिरणजीत सिंह तेजा, डी.सी.पी सिटी जगमोहन सिंह, डी.सी.पी वत्स्ला गुप्ता, डी.सी.पी लॉ एंड ऑर्डर अंकुर गुप्ता के साथ तमाम ए.डी.सी.पी, ए.सी.पी. व थाना प्रभारी मौजूद रहे।

फोटो : जसप्रीत

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News