न जाने कब दूर होगी जैट एयरलाइन के यात्रियों की मुसीबतें?
punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2019 - 11:30 AM (IST)

जालंधर(सलवान): जैट एयरवेज यात्रियों की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। दिन-प्रतिदिन यात्रियों की मुसीबतें कम होने की जगह लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। गुरुवार को उस समय स्थिति ने विकराल रूप धारण कर लिया, जब पूरे देश सहित पंजाब में कई जगह पर जैट एयरवेज के दफ्तर सुबह से बंद रहे।
अपनी-अपनी टिकटों का रिफंड लेने या नई फ्लाइट में टिकटें बुक करवाने पहुंचे यात्रियों के हाथ में केवल निराशा ही लगी। इसके बाद यात्रियों ने जैट एयरलाइन के दफ्तर के बाहर रोष जताया। पिछले कुछ दिनों से जैट एयरलाइन्स की फ्लाइट्स रद्द होने से आम यात्रियों को महंगे दामों पर टिकटें खरीदनी पड़ रही हैं। खासतौर पर अमरीका, कनाडा, यू.के. जाने वाले यात्रियों को पहले की अपेक्षा दोगुने से अधिक दाम पर टिकट खरीदनी पड़ रही है।
हालांकि बुधवार तक जैट एयरलाइन के सारे दफ्तर आम दिनों की भांति रूटीन कामकाज कर रहे थे। जालंधर स्थित बी.एम.सी. चौक के पास स्थित जैट एयरलाइन का दफ्तर भी गुरुवार को बंद रहा। यहां सैंकड़ों यात्रियों ने एयरलाइन के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। जैट एयरलाइन संबंधी कोई भी ट्रैवल एजैंट स्पष्ट रूप से कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। दबी जुबान में कुछ लोगों का कहना है कि जैट एयरलाइन का भी वही हाल होने वाला है, जो कुछ समय पहले किंगफिशर एयरलाइन का हुआ था।