निगम के पब्लिक टॉयलेट्स में अब लिक्विड हैंडवॉश, तौलिया व पेपर रोल भी मिलेंगे

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2020 - 01:42 PM (IST)

जालंधर(खुराना): इन दिनों देश के सभी शहरों में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 का तीसरा दौर चल रहा है, जिस संबंधी टीमें कभी भी शहर आकर यहां की व्यवस्था का जायजा ले सकती हैं। इस सर्वेक्षण में अपने नम्बर बढ़ाने के लिए निगम ने जहां कालेजों के बच्चों को सड़कों की सफाई पर लगा रखा है वहीं अब निगम पब्लिक टॉयलेट्स में भी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है। इसके तहत आज जहां शहर के 10 पब्लिक टॉयलेट्स में साफ-सफाई के लिए बाल्टी, मग, वाइपर, मास्क व ग्लव्स इत्यादि दिए गए वहीं इन पब्लिक टॉयलेट्स में लोगों की सुविधा के लिए लिक्विड हैंडवॉश, तौलिया व पेपर रोल के अलावा रूम फ्रैशनर भी दिए गए। 

निगम के सैनेटरी इंस्पैक्टर अशोक भील ने सैनेटरी सुपरवाइजर रोहित व अन्य को यह सामान सौंपा। उन्होंने बताया कि 10 पब्लिक टॉयलेट्स में हाथ सुखाने के लिए हैंड ड्रायर मशीनें भी लगाई जा रही हैं और आने वाले दिनों में इन टॉयलेट्स में लेडीज सैनेटरी पैड डिस्ट्रीब्यूशन मशीनें लग जाएंगी जहां से कोई भी महिला 5 रुपए का सिक्का डाल कर सैनेटरी पैड प्राप्त कर सकेगी। अब देखना है कि ये सुविधाएं कब तक कायम रह पाती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News