मेयर को लेकर हाईकमान का हरेक फैसला होगा मंजूर: बलराज ठाकुर

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2018 - 11:30 AM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): मेरे लिए पार्टी सर्वोपरि है और नगर निगम के मेयर पद के लिए हाईकमान का हरेक फैसला मंजूर होगा। उक्त शब्द पार्षद बलराज ठाकुर ने एक मुलाकात के दौरान कहे। पार्षद ठाकुर ने बताया कि यह मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के अधिकार क्षेत्र का मामला है कि वह किस के हाथों में निगम की कमान सौंपें क्योंकि कांग्रेस के चारों विधायकों व 65 पार्षद पहले ही एक प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री को भेज चुके हैं और सभी एकमत हैं कि कै. अमरेन्द्र खुद ही मेयर के नाम का फैसला करें।

पार्षद ठाकुर ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में निगम पर अकाली-भाजपा गठबंधन हावी थी और गठबंधन के कार्यकाल में शहर की हुई दुर्दशा किसी से छुपी नहीं है।पार्षद ठाकुर ने कहा कि इस समय शहर का चहुंमुखी विकास होना बेहद आवश्यक है और जनता ने भी इसी विश्वास में कांग्रेस को ऐतिहासिक बहुमत दिया है कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जिसके हाथों में उनके हित सुरक्षित हैं।

उन्होंने बताया कि जनता को बेहतरीन सड़कें, सीवरेज सिस्टम, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था, कूड़े की समस्या, स्वच्छ पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि वित्तीय संकट से गुजर रहे निगम को इस स्थिति से बाहर निकाला जाएगा। निगम के कार्यों में पूरी पारदॢशता बरती जाएगी व भ्रष्टाचार को खत्म किया जाएगा। पार्षद ठाकुर ने कहा कि जनता के प्यार के कारण ही वह लगातार 4 बार पार्षद बने हैं। हाईकमान उनकी जो भी ड्यूटी लगाएगी वह पार्टी के सच्चे सिपाही की भांति हरेक जिम्मेवारी को निभाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News