‘सफाई’ और ‘नो प्लास्टिक’ कैंपेन दिलचस्प दौर में, नगर निगम ने बनाई किन्नरों की टीम
punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2020 - 01:36 PM (IST)

जालंधर(खुराना): इन दिनों देश के सैंकड़ों शहरों में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 का तीसरा दौर चल रहा है, जिसके तहत सर्वेक्षण करने वाली टीमें निर्धारित शहरों में जाकर वहां की सफाई व्यवस्था का ‘ऑन द स्पाट’ निरीक्षण करने में लगी हुई हैं। जालंधर में भी ऐसी टीमें किसी भी क्षण आ सकती हैं जिनकी सर्वे रिपोर्ट के आधार पर जालंधर को स्वच्छता रैंकिंग प्रदान की जाएगी। इस रैंकिंग को सुधारने के लिए नगर निगम समय-समय पर सफाई और प्लास्टिक के लिफाफों के विरुद्ध अभियान चलाता रहा है जो अब एक दिलचस्प दौर में पहुंच गया है। नगर निगम ने अब इस कैम्पेन में थर्ड जैंडर यानी किन्नरों का सहारा लिया है जिसके तहत उनकी एक विशेष टीम बनाई गई है।
किन्नरों पर आधारित इस विशेष टीम ने निगम कमिश्नर दीपर्व लाकड़ा तथा एडिशनल कमिश्नर बबीता कलेर के निर्देशों पर सुदामा मार्कीट के साथ लगती सब्जी मंडी में जहां नो प्लास्टिक अभियान के तहत विशेष परफार्मैंस दी वहीं चौक तथा रैनक बाजार में नाच-गाकर लोगों को साफ-सफाई रखने तथा प्लास्टिक के लिफाफों का प्रयोग न करने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने अपने विशेष अंदाज में तालियां बजाकर तथा ढोल की थाप पर नाच कर प्लास्टिक के लिफाफों का प्रयोग कर रहे लोगों को शर्मिंदा भी किया। इस अवसर पर एडिशनल कमिश्नर बबीता कलेर, हैल्थ ऑफिसर डा. श्रीकृष्ण शर्मा व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
किन्नरों को दी गई विशेष ट्रेनिंग
गारबेज फ्री सिटी तथा नो प्लास्टिक कैम्पेन के लिए थर्ड जैंडरों यानी किन्नरों के माध्यम से जागरूकता लाने के प्रयास के तहत निगमाधिकारियों ने इन किन्नरों को विशेष ट्रेनिंग दी है, जिनके लिए विशेष गानों तथा स्लोगनों को तैयार किया गया है। फिलहाल इन किन्नरों की टीम ने पूजा, पायल, नैना, पम्मी व रिया इत्यादि शामिल हैं। आने वाले समय में भी इस टीम से और जागरूकता कार्यक्रम करवाए जाएंगे। शहर प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा कर ये किन्नर भी काफी खुश दिखे।