N.G.T. की टीम जालंधर शहर का आज करेगी दौरा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2019 - 11:51 AM (IST)

जालंधर(बुलंद): नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की एक विशेष टीम आज जालंधर पहुंच रही है और दो दिन तक जालंधर में ही रहेगी। जानकारी देते हुए प्रदूषण कंट्रोल विभाग द्वारा बताया गया है कि एन.जी.टी. की ओर से जो टीम जालंधर आ रही है, वह पहले सर्किट हाऊस में कुछ कौंसलरों के साथ मीटिंग करेगी। इस दौरान फोकल प्वाइंट के गंदे नाले के बारे में हलका काऊंसलर एन.जी.टी. टीम को एक रिपोर्ट सौंपेंगे। उसके बाद संत बलवीर सिंह सीचेवाल के साथ काला संघिया ड्रेन का दौरा किया जाएगा। हो सकता है कि बंद पड़ी लैदर टैनरीज की ओर भी एन.जी.टी. की टीम रुख करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News