शहर में आऊट ऑफ रूट घुसे 10 ऑटो इम्पाऊंड, 15 के काटे चालान
punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2020 - 12:51 PM (IST)

जालंधर(वरुण): ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने आऊट ऑफ रूट शहर में घुसने वाले ऑटोज पर कार्रवाई की। ट्रैफिक पुलिस ने बस स्टैंड व बी.एम.सी. चौक पर नाका लगाकर आऊट ऑफ रूट सिटी में चल रहे 10 ऑटोज इम्पाऊंड किए। ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक गगनेश कुमार शर्मा ने बताया कि इंस्पैक्टर रमेश लाल के नेतृत्व में बी.एम.सी. चौक व बस स्टैंड के पास नाका लगाया गया था। नाके दौरान बिना दस्तावेजों के 15 ऑटोज के चालान भी काटे गए हैं।
लगातार चल रही इस कार्रवाई में ट्रैफिक पुलिस कुछ ही दिनों में 45 के करीब ऑटो इम्पाऊंड कर चुकी है, जबकि 50 के करीब बिना दस्तावेजों वाले ऑटोज के चालान काटे गए हैं। ए.डी.सी.पी. ने कहा कि शहर में चल रहे आऊट ऑफ रूट वाले सभी ऑटोज को बंद किया जाएगा। यह कार्रवाई अब हर रोज होगी, ताकि सिटी में ट्रैफिक को कंट्रोल किया जा सके। गौर रहे कि बुधवार को भी ट्रैफिक पुलिस ने 18 ऑटोज इम्पाऊंड किए थे, जबकि कुल 26 ऑटोज के चालान काटे गए थे।