जिला व पुलिस प्रशासन के फ्लैग मार्च दौरान बोले CP, सड़कों पर घूमते बच्चों को रोकें अभिभावक
punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 08:50 AM (IST)

जालंधर(सुधीर, चोपड़ा): कोरोना वायरस को लेकर चल रहे कर्फ्यू को लेकर आज पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों, जिलाधीश व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च निकाल कर शहर का जायजा लिया।
उन्होंने कर्फ्यू के नियमों का पालन करने वाले लोगों का आभार प्रकट किया व साथ ही लोगों से कहा कि आमतौर पर नाकों पर बच्चे वाहनों पर घूमते हुए पुलिस द्वारा पकड़े जा रहे हैं। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से हाथ जोड़कर विनती की कि कोरोना से बचाव को लेकर लोग खुद व अपने बच्चों को घर में ही रखें। कुछ बच्चे सड़कों पर क्रिकेट खेलते देखे गए हैं, जबकि उनके अभिभावकों को यथास्थिति का ध्यान रखते हुए उन्हें घर में रखना चाहिए। हमें साधन सम्पन्न देशों से सबक लेना चाहिए, जहां कई तरह की आधुनिक सुविधाएं होने के बावजूद भी कई लोगों को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा है।
कर्फ्यू उल्लंघन के 106 मामले दर्ज,150 गिरफ्तार, 66 वाहन जब्त
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जा रहा है। कमिश्नरेट पुलिस ने ऐसा करने वालों के खिलाफ 106 मामले दर्ज कर 150 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही 66 वाहनों को भी पुलिस ने जब्त किया है।